COVID-19: देश में 2000 के पास पहुँचे कोरोना के नये मामले

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर के बीच देश में पिछले 24 घंटे में 1,829 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 27 हजार 199 हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना के नये मामले दर्ज (फाइल फोटो )
कोरोना के नये मामले दर्ज (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर के बीच देश में पिछले 24 घंटे में 1,829 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 27 हजार 199 हो गई है।

वहीं, इस अवधि में 33 लोगों की मौत हुई है, जिन्हें शामिल करते हुए महामारी की चपेट में आकर अब तक दम तोड़ने वालों की संख्या पांच लाख 24 हजार 293 तक पहुंच गई है।
इस बीच, देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 191.65 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। देश में रविवार को 14,97,695 टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,549 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 87 हजार 259 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 71 घटकर 3,331 रह गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 364 बढ़कर 64,75,066 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69434 है।
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 318 घटकर 2,910 रह गये हैं। वहीं, 709 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,72,020 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26198 हो गया है।

कनार्टक में सक्रिय मामले 38 घटकर 1,802 रह गये हैं। इस दौरान 147 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,07,975 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 40105 पर स्थिर है।  (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार