COVID-19 in Mexico: मेक्सिको में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, जानें कैसे हैं हालात

मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 1047 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,799 पर पहुंच गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2020, 5:54 PM IST
google-preferred

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 1047 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,799 पर पहुंच गयी है।

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी विज्ञान निदेशक जोस लुईस अलोमिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1047 नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 17,799 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से 163 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1732 हाे गयी है। इससे एक दिन पहले देश में 1223 नये मामले सामने आये थे और 135 की मौत हुई थी।