अवैध गतिविधियों के खिलाफ चले अभियान के दौरान 1,300 से अधिक लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
हरियाणा पुलिस ने राज्य में आपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत 1,334 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने राज्य में आपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत 1,334 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत, भारतीय दंड संहिता, स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत 565 प्राथमिकी दर्ज की गईं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल ने कहा कि पुलिस अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक खुफिया जानकारी एकत्र कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
Nu Violence: हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 116 लोग गिरफ्तार, धरपकड़ जारी, सुरक्षा बल तैनात, जानिये ताजा स्थिति
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में 7,620 पुलिसकर्मियों वाली 1,443 टीम ने समन्वित छापेमारी की, जो रविवार तड़के शुरू हुई और पूरे दिन जारी रही।
राज्य पुलिस विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘एक साथ कई स्थानों पर की गई कार्रवाई के उत्साहजनक परिणाम सामने आए। कुल 80 अवैध आग्नेयास्त्र और 40 कारतूस जब्त किए गए।’’
इसी तरह, अलग-अलग मात्रा में मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच इनामी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Haryana: ईडी ने एक धन शोधन मामले में पूर्व विधायक और उनके सहयोगी को किया गिरफ्तार
बयान के मुताबिक, पुलिस ने 218 भगोड़ों और जमानत नियमों का उल्लंघन कर फरार रहे 39 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।