

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कोलकाता:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है और किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सुबह नौ बजे तक 13.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अब तक मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है और किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।’’
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं।
तृणमूल और भाजपा ने क्रमशः देबाशीष बनर्जी और दिलीप साहा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि वाम दलों ने कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास को समर्थन दिया है।
तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
No related posts found.