Uttar Pradesh: यूपी में बड़ा सड़क हादसा, मुरादाबाद में बस और ट्रक की टक्कर में दस लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बस और ट्रक की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गयी, जबक कुछ घायल हो गये। पूरी रिपोर्ट

हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल
हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़े और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यहां एक बस और कैंटर ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों की तादाद एक दर्जन के आसपास बताई जाती है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्यों में जुट गयी है।

यह सड़क हादसा थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया की घटना है। मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। कम विजिबिलिटी की वजह से बस और ट्रक ज़ोरदार टक्कर हुई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है। घटना को लेकर अभी औऱ विवरण की इंतजार किया जा रहा है।
 










संबंधित समाचार