Moradabad Accident: ट्रैक्टर से युवक की मौत पर बवाल, पुलिस पर लगे ये आरोप?

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से झड़प हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2024, 1:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में प्लॉट में भराव कर रहे युवक की ट्रैक्टर (Tractor) के नीचे दबकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ंत हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने अवैध वसूली (illegal extortion) के लिए खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का जीप से पीछा किया, जिससे पुलिस से बचकर भागने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी गई और ये हादसा हुआ। 

गुस्साए ग्रामीणों ने किया घेराव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम का घेराव कर लिया और उनकी जीप की हवा भी निकाल दी। इसके बाद पथराव भी हुआ। ग्रामीणों ने  पुलिस वालों को पीटा, जिसमें भीड़ की पिटाई से एक सिपाही बेहोश हो गया। लोकेश की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड (Jaspur Thakurdwara Road) पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वह शांत नहीं बैठेंगे।

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

इस मामले में मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल (Satpal Antil) ने बताया कि चार पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो नामजद, दो अज्ञात पर हत्त्या का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/