Monsoon Skin Care Tips: हर लड़की के बैग में होनी चाहिए ये ज़रूरी चीज़ें, इस तरह करें त्वचा का देखभाल

डीएन ब्यूरो

आॉयली स्किन वालों को बारिश के मौसम में दिन में कम से कम 3 बार फेस वॉश करना चाहिए। इसके अलावा नेचुरल चीजें जैसे कि दूध, बेशन, नींबू, गुलाब जल, इत्यादि साफ करते रहना चाहिए। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नई दिल्ली: मानसून के आते ही लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। लेकिन जहां ये बारिश अच्छा मौसम लाती है, वहीं ये अपने साथ स्किन और बालों के लिए समस्याएं भी लाती है। बारिश के पानी में भीगनें से त्वाचा और बालों की प्राकृतिक खूबसूरती प्रभावित होती है। मौसम बदलने के साथ हम अपने बैग या पर्स के सामान में भी बदलाव करते हैं। वैसे ही गर्मी में सनस्क्रीन और पानी की बोतल। अब बारिश के मौसम में अगर आप घर से निकल रही हैं। तो आपको अपने साथ कुछ चीज़ें ज़रूर रखनी चाहिए।

1. बीबी पाउडर

बारिस का मौसम उमस भी लाता है, ऐसे में आपको हर वक्त चिपचिपा लगेगा और पसीना भी आएगा। अपने पर्स में हमेशा बीबी पाउडर साथ रखें, जिसकी खुशबू भी अच्छी हो और पसीने के बावजूद आपको फ्रेश लुक दे सके।

2. फेस मिस्ट

अगर आपके चेहरे पर थकावट, धूल और चिपचिपापन लगता है, तो इसके लिए आपको सिर्फ चाहिए फेस मिस्ट! इसे चेहरे, गर्दन और हथेलियों पर स्प्रे कर लें। इससे आपकी स्किन न सिक्फ फ्रेश दिखेगी बल्कि थकावट भी दूर होगी।

3. सनस्क्रीन

चाहे मौसम कैसा भी हो आपको सनस्क्रीन ज़रूर लगानी चाहिए, वो भी दिन में दो-तीन बार। जी हां, यहां तक कि बारिश के मौसम में भी। यूवी किरणें आपके चेहरे को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। टैनिंग से लेकर वक्त से पहले झुर्रियां आना यह सब सूरज की किरणों की वजह से होता है।

 

8. छाता

बारिश के मौसम में एक छोटा सा छाता हमेशा कैरी करें। इससे आप भीगने से बचेंगे, साथ ही आपका कीमती सामान जैसे मोबाइल, इयरफोन्स आदि चीज़ें भी खराब होने से बचेंगी।










संबंधित समाचार