

मोहन बागान फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को स्टार मिडफील्डर सहल अब्दुल समद से पांच साल का करार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: मोहन बागान फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को स्टार मिडफील्डर सहल अब्दुल समद से पांच साल का करार किया।
क्लब ने अपने इंडियन सुपर लीग विजयी कप्तान और डिफेंडर प्रीतम कोटल को देकर समद से करार किया। समद ने इस तरह 2017 में केरला ब्लास्टर्स से हुआ जुड़ाव खत्म किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मिडफील्डर समद ने मोहन बागान से पांच साल का करार किया है।
इसके बाद केरला ब्लास्टर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषणा की, ‘‘क्लब ने सहल अब्दुल समद के ‘ट्रांसफर’ के लिए एक खिलाड़ी के बदले एक करार किया है जिसके लिए ‘ट्रांसफर फी’ का खुलासा नहीं किया गया। ’’
No related posts found.