मनसे नेता संदीप देशपांडे पर अज्ञात लोगों ने किया हमला

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने ‘स्टंप’ से कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2023, 10:13 AM IST
google-preferred

मुंबई:महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने ‘स्टंप’ से कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देशपांडे मध्य मुंबई के दादर इलाके में सुबह सैर पर निकले थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

अधिकारी के मुताबिक, हमले में देशपांडे को मामूली चोटें आई हैं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार सुबह शिवाजी पार्क में मनसे नेता देशपांडे पर उस समय स्टंप से हमला कर दिया, जब वह टहल रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि शिवाजी थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

No related posts found.