DN Exclusive: 15 अगस्त पर भी नहीं सुधरा फरेंदा नगर पंचायत, बुलावे के बावजूद नहीं मिला विधायक को सम्मान, नाराज हो बैठे जमीन पर

महराजगंज:नगर पंचायत फरेंदा की कारगुजारियां चरम पर हैं। 15 अगस्त को भी विवाद का अखाड़ा बनाने से ये नहीं चुके। बताया जा रहा है कि इसके पीछे कहीं न कहीं विधानसभा चुनाव से जुड़ी राजनीति है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2022, 10:46 AM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पंचायत फरेंदा द्वारा 105 फीट ऊंचे तिंरगे झंडे के अनावरण के अवसर पर स्थानीय विधायक वीरेंद्र चौधरी ने आयोजकों पर कार्यक्रम में मनमानी का आरोप लगाया है। नाराज विधायक विरोध स्वरुप जमीन पर बैठ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विधायक वीरेंद्र चौधरी आरोप है कि उनको झंडारोहण कार्यक्रम में 9 बजे बुलाया गया था।

वे समय पर पहुंच गये लेकिन अब तक झंडा नहीं फहराया गया और मंच पर भी उनको उचित जगह नहीं दी गई। जिससे नाराज विधायक वीरेन्द्र चौधरी जमीन पर बैठ गए। 

खबर लिखे जाने के वक्त तक विधायक को मनाने का प्रयास जारी था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के लोग एक नेता के दबाव में लगातार नगर पंचायत को राजनीति का अखाड़ा बनाये हुए हैं और इन्हें इस बात से भी मतलब नहीं कि आज 15 अगस्त है। 

No related posts found.