वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल बैंकाक रवाना, जानिये क्या है कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

अनुप्रिया पटेल थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित हो रहे यूनेस्कैप (यूनाइटेड नेशंस इकॉनॉमिक एंड सोशल कमिशन फॉर एशिया एंड द पैसिफिक) के 78वें सत्र में भाग लेने के लिए रविवार को बैंकाक रवाना हो गईं पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अनुप्रिया पटेल  (फाइल फोटो)
अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो)


मीरजापुर: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित हो रहे यूनेस्कैप (यूनाइटेड नेशंस इकॉनॉमिक एंड सोशल कमिशन फॉर एशिया एंड द पैसिफिक) के 78वें सत्र में भाग लेने के लिए रविवार को बैंकाक रवाना हो गईं।

यह भी पढ़ें | सरकार ने पंजीकृत तंबाकू उत्पादकों को अतिरिक्त फसल की बिक्री की अनुमति दी

अनुप्रिया पटेल ने यूनेस्कैप के 23 से 25 मई तक के सत्र में भारत सरकार की तरफ से भाग लेंगी।अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया किअनुप्रिया  पटेल रविवार को बैंकाक में भारतीय समुदाय के विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगी एवं भारत में निवेश के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगी।  (वार्ता)

यह भी पढ़ें | ड्रोन, इलेक्ट्रिक वाहनों के मानक बनाने पर काम जारी: गोयल










संबंधित समाचार