लखनऊ: चंदन गुप्ता की मौत को लेकर सीएम योगी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

केन्द्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैरूल हसन ने सीएम योगी से कासगंज मे हुई चंदन गुप्ता की हत्या के मामले मे मुलाकात की। उन्होनें कहा की सीएम ने कासगंज मामलें की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Updated : 11 February 2018, 7:03 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैरूल हसन ने सीएम आवास पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की। उन्होनें बताया कि सीएम योगी से उनकी मुलाकात काफी उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और जो दोषी होगा उसे कानून सजा देगा। 

उन्होंने कहा की कासगंज मामले पर उनसे कई मुस्लिम संगठनों ने मुलाकात कर इस मामलें की जांच कराने की मांग की थी। 

गौरतलब है की कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के समय चंदन गुप्ता की कुछ अराजक तत्त्वों ने हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने हत्याकांड के कुछ आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया है।

Published : 
  • 11 February 2018, 7:03 PM IST