

उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में 38 वर्षीय दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में 38 वर्षीय दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना शनिवार की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहम्मद इमाम उर्फ इमामुद्दीन उर्फ इमरान के तौर पर हुई है जो नंदनगरी का निवासी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इमाम पहले सशस्त्र कानून, लूट, हमला और चोरी समेत 18 मामलों में शामिल रहा है।
No related posts found.