नाबालिग लडक़ी गायब, एक युवक पर अपहरण का मामला दर्ज

हरियाणा में जींद के हसनपुर गांव से एक नाबालिग लड़की के कथित रूप से गायब हो जाने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 September 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

जींद: हरियाणा में जींद के हसनपुर गांव से एक नाबालिग लड़की के कथित रूप से गायब हो जाने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हसनपुर गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की कि परिजनों की गैर-मौजूदगी में गांव का ही प्रदीप उनके घर आकर उसकी भतीजी को धमकी देता था, जिसके बारे में आरोपी के परिजनों को भी बताया गया था।

प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गत 15 सितंबर रात को प्रदीप जबरदस्ती उसकी भतीजी को अपने साथ ले गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी पर उसके घर से साढ़े 23 हजार रुपये भी नकद तथा जेवरात भी ले जाने का आरोप लगाया।

प्रवक्ता के मुताबिक शिकायतकर्ता की शिकारत पर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Published : 
  • 16 September 2023, 5:52 PM IST

Related News

No related posts found.