COVID-19 News in India: कोरोना वैक्सीनेशन की कमी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कही ये बात

देश में कोरोना का कहर चरम पर है। वहीं दूसरी ओर कोरोना की वैक्सीन की कमी के कारण हालात और चिंताजमक होते जा रहे हैं। इस बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को वैक्सीनेशन को लेकर कुछ कहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 May 2021, 4:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश में कोरोना का कहर बेकाबू होता नजर आ रहा है। इसके बाद वैक्सीनेशन की कमी से हालात और ज्यादा बदतर हो रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से बड़ी बात कही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को राज्य सरकार प्राथमिकता दे। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने  कहा- वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों को राज्य सरकारें प्राथमिकता के आधार पर यह काम सुनिश्चित करे। दूसरे डोज लगाने वाले बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं, उसे सबसे पहले देखने की आवश्यकता है। 

राजेश भूषण ने कहा- इस बारे में राज्य सरकारें केन्द्र से मिलने वाली मुफ्त कम से कम 70 फीसदी वैक्सीन को रिजर्व दूसरे डोज के लिए रख सकती है, जबकि बाकी 30 फीसदी वैक्सीन की पहली डोज दी जा सकती है।

साथ ही कहा की मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार में प्रतिदिन नए कोविड 19 के मामलों में निरंतर कमी आ रही है।

Published : 
  • 11 May 2021, 4:18 PM IST

Related News

No related posts found.