Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: कारागार राज्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कोरोना गाइडलाइन को लेकर दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोरोना गाइडलाइन के लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: कारागार राज्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कोरोना गाइडलाइन को लेकर दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले और मौतों की संख्या चिंताजनक है। इसका सबसे ज्यादा असर गांव की तरफ देखने को मिल रहा है। इस बीच फतेहपुर जिले के जहानाबाद नगर पंचायत में आज प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने निगरानी समिति में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की।

इस बैठक में उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर अभियान चलाकर कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए साथ ही कोरोना गाइड लाइन को सख्ती से पालन कराने की बात कही। 

वहीं अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी कि सिर्फ फ़ोटो खिचवाकर व्हाट्सएप्प में डालने से महामारी से निजात नहीं पाया जा सकता, इसके लिए सभी लोगों को साथ मिलकर काम करना होगा। वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए साफ सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version