एमजी मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी जातीय ये बड़ी उम्मीद, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

एमजी मोटर इंडिया को इस साल उसकी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी से होने की उम्मीद है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बताया कि कंपनी अगले महीने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने वाली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा


नयी दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया को इस साल उसकी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी से होने की उम्मीद है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बताया कि कंपनी अगले महीने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने वाली है।

एमजी मोटर इस समय देश में ‘जेडएस ईवी’ की बिक्री कर रही है। कंपनी ने दो दरवाजों वाले इलेक्ट्रिक वाहन ‘कॉमेट’ का अनावरण किया है और उसे अगले महीने से चरणवार तरीके से देशभर में उतारने की योजना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छावा ने कहा, “हम इस साल हमारी कुल बिक्री- 80,000 या 90,000 इकाई का 30 प्रतिशत दो इलेक्ट्रिक मॉडलों से उम्मीद कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री भारत में आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ने वाली है। यह बिक्री पिछले वर्ष की 50,000 इकाई से इस वर्ष बढ़कर 1.2 लाख इकाई होने की उम्मीद है।

उन्होंने वैश्विक रुझानों का हवाला देते हुए कहा कि चीन में कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह यूरोप में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत और अमेरिका में 10 प्रतिशत है।










संबंधित समाचार