

मैक्सिको में मंगलवार को आये भीषण भूकंप में तकरीबन 150 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मेक्सिको: मैक्सिको में 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप ने फिर से भीषण तबाही मचाई है। मैक्सिको सिटी के पास आये भूकंप से अब तक 150 लोगों के मरने की खबर है। इस भूकंप से कई इमारतें धराशायी हो गईं और मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। मंगलवार को आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 दर्ज की गई है। भूकंप भारतीय समय के मुताबिक रात 11 बजकर 45 मिनट पर आया।
बता दें कि तकरीबन 12 दिन पहले भी मैक्सिको में भूकंप आया था जिसमें करीबन 90 लोगों की जान चली गई थी और खी लोग मलबे में दब गये थे।
No related posts found.