हेरिटेज लाइन पर दौड़ी मेट्रो, वेंकैया नायडू और केजरीवाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली मेट्रो ने आज राष्ट्रीय राजधानी की पुरानी दिल्ली में प्रवेश कर लिया है क्योंकि आईटीओ-कश्मीरी गेट हेरिटेज लाइन को आज आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

Updated : 28 May 2017, 4:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की हेरिटेज लाइन को हरी झंडी मिल गई है। मेट्रो भवन में रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई लाइन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के आला अधिकारी भी मौजूद थे। यह वायलेट लाइन की एक्सटेंशन है। इस लाइन से यात्री फरीदाबाद के एस्कॉर्ट मुजेसर स्टेशन से सीधे कश्मीरी गेट स्टेशन तक जा सकेंगे। इससे पहले यात्रियों को कश्मीरी गेट तक जाने के लिए केंद्रीय सचिवालय पर मेट्रो चेंज करना पड़ता था।

 

इस लाइन को हेरिटेज कॉरिडोर लाइन नाम दिया गया है क्योंकि यह लाइन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला जैसी ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को आपस में जोड़ेगी।

 

यह लाइन पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक स्थानों पर घूमने वाले पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगी।

 

इस मौके पर  वैंकेया नायडू ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की हेरिटेज लाइन युवाओं को दिल्ली के पुराने इतिहास से जोड़ेगी। वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो दिल्ली ही नहीं देश की शान है। दिल्ली मेट्रो की की ये पूरी लाइन एक टनल से गुजर रही है। पुरानी दिल्ली के इलाके से मेट्रो की इस लाइन को गुजारना अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण काम था।

Published : 
  • 28 May 2017, 4:57 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement