Maharashtra: नासिक में शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़े

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नासिक शहर के देओलालीगांव में बृहस्पतिवार शाम शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़ गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव पैदा हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नासिक में शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़े
नासिक में शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़े


नासिक: महाराष्ट्र के नासिक शहर के देओलालीगांव में बृहस्पतिवार शाम शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के सदस्य आपस में भिड़ गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव पैदा हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और बालासाहेबंची शिवसेना के आपस में झड़प कर रहे कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया।

यह भी पढ़ें | नासिक के व्यापारी से जबरन वसूली करने, उसकी दुकान को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती (शिव जयंती) मनाने की योजना बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी।

उन्होंने बताया कि बैठक में दोनों सेनाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद थे और शिव जयंती समारोह से संबंधित किसी मुद्दे पर उनके बीच बहस हो गई। मौखिक तर्क जल्द ही दोनों पक्षों के बीच लड़ाई में बदल गया।

यह भी पढ़ें | Tesnsion In Ashti: महाराष्ट्र: 'औरंगेजब' मामले को लेकर आष्टी में तनाव, हिंदुत्ववादी संगठनों ने किया बंद का आह्वान










संबंधित समाचार