यूपी में नहीं थम रही मादक पदार्थों की तस्करी, कुशीनगर पहुंची STF ने उठाया तस्करों को

यूपी एसटीएफ ने सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का कुशीनगर में भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 6:25 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 120 कुंतल गांजा बरामद किया है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट मे कीमत 60 लाख रुपए आंकी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय यादव पुत्र राम बदन यादव निवासी बड़गांव, थाना घोसी, जनपद मऊ, विपिन कुमार पाल पुत्र दर्शन सिंह निवासी भर्थना चौराहा, गली नं-5, अशोक नगर, जनपद इटावा तथा तीसरा आरोपी सुहेल खान पुत्र पप्पू खान निवासी पुराना बस स्टैण्ड, जनपद इटावा से की है। 

मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपियों से 120 किलो गांजा, 2 आधार कार्ड, एक ट्रक बरामद किया है। एसटीएफ ने आरोपियों को अभिनायक पुर, स्वास्तिक ढाबा, थाना कसाया, जनपद कुशीनगर से रविवार शाम को गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को बीते काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाए प्राप्त हो रहीं थी।

इस बीच रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कन्टेनर गुवाहाटी से कुशीनगर आ रहा है जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ है। 

इस सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने मुखबिर की निशादेही पर उक्त स्थान पर दबिश दी। इस बीच पुलिस को एक टैंकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसमें अवैध गांजा लदा हुआ पाया गया, जिसके आधार पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय यादव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे संदीप यादव पुत्र कंवलबारी यादव निवासी मुस्कुरा सराय, थाना घोसी, जनपद मऊ ने गांजा के ट्रक के साथ गुवाहाटी भेजा और कहा कि इस एवज में 15 हजार रुपए मिलेंगे। चूँकि संदीप यादव उसका करीबी था तो वह लालच में आ गया और गाड़ी में बैठकर चला आया।

गिरफ्तार अभियुक्त विपिन कुमार पाल ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। वह 7 अप्रैल 2025 को गुड़गांव से कोरियर लादकर गुवाहाटी गया था और 10 अप्रैल को उसका कन्टेनर खाली हुआ। 

11 अप्रैल को उसके कन्टेनर में निहार कम्पनी का हेयर आयल गाजियाबाद के लिए लोड हुआ। उसने बताया कि गुवाहाटी से मऊ गाँजा पहुंचाने के लिए उसे  50 हजार रुपये का लालच दिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त सुहैल खान ने बताया कि वह कन्टेनर का कंडक्टर है। उसे भी इस काम के पैसे मिले। जिसकी लालच में वह आ गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कसाया, जनपद कुशीनगर में मु०अ०सं० 232/2025 धारा 8/20/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

चौथे आरोपी संदीप यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

No related posts found.