महबूबा मुफ्ती ने अतीक अमद हत्याकांड को दी नई दिशा, जोड़ा पुलवामा मामले से, जानिये पूरा अपडेट

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमले के बारे में किए गए खुलासे से ‘ध्यान भटकाने की एक चाल’ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2023, 7:05 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमले के बारे में किए गए 'खुलासे' से ‘ध्यान भटकाने की एक चाल’ है।

मलिक ने एक न्यूज पोर्टल के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया था कि फरवरी 2019 में पुलवामा हमला सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक के कारण हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अराजकता और जंगल राज आ गया है। जय श्रीराम के नारों के बीच कट्टर दक्षिणपंथियों द्वारा नृशंस हत्या और अराजकता का जश्न मनाया जा रहा है।’’

पीडीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले और भ्रष्टाचार के बारे में सत्यपाल मलिक के खुलासे से ध्यान भटकाने की यह एक चाल है।’’

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक (60) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी।

No related posts found.