मेघालय में दो समूहों के बीच विवाद के बाद थाने पर हमला, वाहनों में आगजनी

डीएन ब्यूरो

मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में दो समूहों के बीच विवाद की शिकायत कथित तौर पर दर्ज नहीं करने से गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला किया और परिसर में खड़े चार वाहनों को आग लगा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मेघालय में थाने पर हमला
मेघालय में थाने पर हमला


शिलांग, सात जुलाई (भाषा) मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में दो समूहों के बीच विवाद की शिकायत कथित तौर पर दर्ज नहीं करने से गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला किया और परिसर में खड़े चार वाहनों को आग लगा दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार रात लइतुमखराह पुलिस स्टेशन में हुई। अधिकारी ने बताया कि दो समूहों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और उन्होंने अपनी शिकायतें दर्ज करने को लेकर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बहस की।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘स्थिति तब हिंसक हो गई, जब अज्ञात लोग थाने के बाहर जमा हो गए, पथराव किया और परिसर के अंदर खड़े तीन वाहनों और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।’’

उन्होंने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर एन. ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक अम्पारीन लिंगदोह ने थाने पर हमले की निंदा की। उन्होंने पुलिस से मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने को भी कहा।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप










संबंधित समाचार