Rishi Sunak Wife in Goa: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी से मुलाकात , सुर्खियों में आया गोवा का मछुआरा
गोवा के मछुआरे फ्रांसिस फर्नांडिज उर्फ पेले के मोबाइल फोन की घंटी तब से बीच बीच में लगातार बज रही है जबसे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ बातचीत का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पणजी, 16 फरवरी (भाषा) गोवा के मछुआरे फ्रांसिस फर्नांडिज उर्फ पेले के मोबाइल फोन की घंटी तब से बीच बीच में लगातार बज रही है जबसे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ बातचीत का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
फ्रांसिस को पेले के नाम से जानते हैं और वह दक्षिण गोवा जिले के बेनौलिम बीच पर जल क्रीडा का कारोबार भी करते हैं। उनके आश्चर्य की सीमा उस समय नहीं रही जब अक्षता मूर्ति अपनी दो बेटियों के साथ बीच पर आईं और उन्होंने जेट स्की राइड का आनंद लिया।
इसके बाद वह अपने पिता व इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति के साथ डॉलफिन देखने पेले के स्वामित्व वाली नौका से समुद्र में गईं।
पेले की अक्षता के साथ कुछ सेकेंड की हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है और तब से उनकी ख्याति ‘सेलिब्रिटी’की तरह फैल रही है और खासतौर पर ब्रिटिश नागरिक बेनौलिम में छुट्टियां मनाने के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति बेटियों सहित पहुंची इंडिया, इस जगह मना रही हैं छुट्टियां
ब्रिटेन के रहने वाले 72 वर्षीय नील फैरेंट ने कहा, ‘‘मैं पेले को 25 साल से अधिक समय से जानता हूं और हर साल तीन महीने के लिए छुट्टियां मनाने जाता हूं। मैं अपने प्रधानमंत्री की पत्नी के साथ् बेनौलिम में उनकी बातचीत का वीडियो देखकर हतप्रभ हूं।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा,‘‘ पेले शानदार व्यक्तित्व के मालिक हैं और हमेशा बीच पर रहते हैं। यह स्वभाविक है कि वह सभी से मिलें, चाहे वह कितना भी प्रसिद्ध क्यों न हो।’’
वर्ष 2022 में पेले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मछली पकड़े की पारंपरिक युक्ति दिखाते नजर आए थे। बाद में उन्होंने अपने स्थान पर मछली पकाकर क्रिकेटर को खिलायी थी।
पेले ने बिग बी को ‘शक्तिशाली मछुआरा’ करार देते हुए कहा, ‘‘ कई हस्तियां इस बीच पर आई हैं। मैंने प्रियंका चोपड़ा, अमिता बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसी हस्तियों की मेजबानी की है।’’
यह भी पढ़ें |
राज्य को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, पढ़ें पूरी डिटेल
पेले जल क्रीडा स्थाल के नजदीक काम करने वाले आंध्र प्रदेश के कुमार गारकी ने बताया कि मूर्ति का वीडियो इतना प्रसारित हुआ है कि उनके गांव से भी फोन आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे परिवार के सभी लोग पेले से मिलना चाहते हैं।’’