Uttar Pradesh: मेरठ में तेज धमाके के साथ गिरी दो मंजिला बिल्डिंग, दो की मौत, कई लोग मलबे में दबे

डीएन ब्यूरो

मेरठ में तेज धमाके का साथ दो मंजिला इमारत गिर गई, जिस कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पढिये, डाइनामाइट न्यटूज की पूरी रिपोर्ट

राहत औऱ बचाव के लिये मौके पर पहुंची पुलिस टीम
राहत औऱ बचाव के लिये मौके पर पहुंची पुलिस टीम


मेरठ: सरधना क्षेत्र के मोहल्ला पीर जादगान में तेज धमाके के साथ एक दो मंजिला इमारत भरभराकर नीचे गिर गई। इस हादसे में दो व्यक्तिों की मौत हो गयी है। बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। राहत औऱ बचाव के लिये पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी है।

धमाके के साथ इमारत के गिरने के साथ ही पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मच गयी और लोग भयभीत हो उठे। विस्फोट का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है। लेकिन माना जा रहा है कि घर में रखे गैस सिलेंडर के फटने के कारण यह धमाका हुआ। पुलिस राहत और बचाव कार्य के अलावा विस्फोट के कारओं का पता करने में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि गुरूवार सुबह लगभग साढे नौ बजे हुए इस धमाके के साथ ही करीब आधा दर्जन मकानों की दीवारों में दरारें आ गई। धमाके के बाद इस इमारत में आग लग गई। यह मकान मोहल्ला पीर जादगान में माबूत खां का है। धमाके के बाद मकान के गिरने से उनके परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी और कई लोग मलबे में दब गये।

हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां मदद के लिये पहुंचे। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद कई थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई है। मामले की जांच के लिये फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 
 










संबंधित समाचार