Meerut: मेरठ के काशी टोल प्लाजा कार ड्राइवर की गुंडागर्दी, महिला कर्मचारी पर चढ़ा दी कार, घटना CCTV में कैद

यूपी के मेरठ काशी टोल प्लाजा पर कार ड्राइवर एक युवक ने महिला कर्मचारी पर कार चढ़ा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2024, 11:00 AM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां काशी टोल प्लाजा पर एक कार ड्राइवर की गुंडई देखने को मिली है। आरोपी ड्राइवर ने टोल टैक्स मांगने के लिए खड़ी महिला कर्मचारी पर कार चढ़ा दी और दूर तक खींचकर ले गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कार ड्राइवर दिल्ली की तरफ से आ रहा था। यहां काशी टोल प्लाजा पर बैरियर लगा होने से ड्राइवर ने कार खड़ी कर दी। इस बीच, टोल प्लाजा की महिला कर्मचारी पहुंची और टोल देने के लिए कहा। ड्राइवर विवाद करने लगा और कार के सामने खड़ी महिला को सीधे टक्कर मार दी। 

घटना में महिला कार के बोनट पर आ गई। आसपास के लोग दौड़े, तब तक ड्राइवर कार लेकर भाग गया। महिला कुछ दूर जाकर कार से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना के बाद पुलिस आरोपी कार ड्राइवर के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। 

Published :