मेडी असिस्ट के आईपीओ को दूसरे दिन 1.20 गुना अभिदान मिला

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 1.20 गुना अभिदान मिल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 January 2024, 7:16 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 1.20 गुना अभिदान मिल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,171.57 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1,96,19,719 शेयरों की पेशकश पर 2,34,69,985 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.70 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.61 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) की श्रेणी को एक प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ पूरी तरह 2,80,28,168 तक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसके लिए मूल्य दायरा 397-418 रुपये प्रति शेयर है।

बेसेमर वेंचर्स और इन्वेस्टकॉर्प समर्थित तीसरा पक्ष बीमा प्रशासक मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 351.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ के तहत शेयर बिक्री करने वाले प्रवर्तकों में कंपनी के चेयरमैन विक्रम जीत सिंह चटवाल, मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट, बेसेमर हेल्थ कैपिटल और इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड शामिल हैं।

मेडी असिस्ट के अंतर्गत 31 राज्यों के 1,069 शहरों में लगभग 18,000 अस्पताल आते हैं। इसकी 35 बीमाकर्ताओं के साथ साझेदारी है।

 

Published : 
  • 16 January 2024, 7:16 PM IST

Related News

No related posts found.