ओलंपिक व एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ी मध्य प्रदेश में बनेंगे अधिकारी

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार डिप्टी कलेक्टर आौर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पदस्थ करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार डिप्टी कलेक्टर आौर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पदस्थ करेगी।

शिवराज सिंह चौहान ने कल रात यहां खेल से जुड़े एक आयोजन में यह घोषणा की।

उन्होंने खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि इसी तरह ओलंपिक और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक और 50 खिलाड़ियों को आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।(वार्ता)










संबंधित समाचार