दिल्ली के औद्योगिक इलाकों का ड्रोन सर्वेक्षण करेगी एमसीडी, जनिये क्या योजना

डीएन ब्यूरो

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन के जरिये शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में संपत्तियों का सर्वेक्षण करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ड्रोन से सर्वेक्षण करेगी एमसीडी
ड्रोन से सर्वेक्षण करेगी एमसीडी


नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन के जरिये शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में संपत्तियों का सर्वेक्षण करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा कि इससे कर का भुगतान करते समय निवासियों द्वारा प्रस्तुत संपत्तियों के विवरण के सत्यापन में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का फाइनल फैसला, भाजपा खेमे में निराशा तो आप में उत्साह

एमसीडी ने कर आकलन के लिए एक एजेंसी के माध्यम से ड्रोन आधारित सर्वेक्षण करने के वास्ते निविदा आमंत्रित की है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 16 मार्च है।

एमसीडी राष्ट्रीय राजधानी में औद्योगिक क्षेत्रों में आने वाली संपत्तियों का सर्वेक्षण करने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल करेगी

यह भी पढ़ें | दिल्ली महापौर की बड़ी घोषणा, एमसीडी मुख्यालय में लगेगी इस महान स्वतंत्रता सैनानी की प्रतिमा










संबंधित समाचार