

एमसीडी चुनाव के नतीजों में हार के बाद दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि शीला दीक्षित को लेकर अगर मैंने कुछ नहीं किया तो सिर्फ उनकी बातों का जवाब नहीं दिया।
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद चुनाव दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक साल तक कोई पद नहीं लेने का फैसला किया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं।
अजय माकन ने कहा कि एक साल तक कोई पद नहीं लूंगा और सालभर कार्यकर्ता की तरह रहूंगा। शीला दीक्षित के सवाल पर माकन ने कहा कि लगातार शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित मेरे खिलाफ बोल रहे हैं लेकिन मैंने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा। शीला दीक्षित को मैं अपना गुरु मानता हूं।
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के सभी 270 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। नजीतों में बीजेपी को तीनों एमसीडी में बहुमत हासिल हुआ है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया।
No related posts found.