Maharashtra: सत्तार के इस्तीफे की मांग को लेकर MVA विधायकों का आठवें दिन भी प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों का राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के भूमि घोटाले में कथित संलिप्तता और अन्य मुद्दों पर इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को आठवें दिन भी विधानसभा के सामने प्रदर्शन जारी रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2022, 6:40 PM IST
google-preferred

 नागपुर: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों का राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के भूमि घोटाले में कथित संलिप्तता और अन्य मुद्दों पर इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को आठवें दिन भी विधानसभा के सामने प्रदर्शन जारी रहा।

विपक्ष के नेता अजीत पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर ईडी और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। (वार्ता)

No related posts found.