भूमिगत तल में चलने वाले कोचिंग सेंटरों पर महापौर हुई शख्त, कार्रवाई के आदेश

दिल्ली की महापौर शेली ओबेरॉय ने रविवार को भूमितल गत में चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 July 2024, 4:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की महापौर शेली ओबेरॉय ने रविवार को भूमितल गत में चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ओबेरॉय ने यह हादेश पुराने राजेंद्र नगर में पानी से भरे राव आईएएस कोचिंग सेंटर के भूमिगत तल में पानी भरने और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद दिया।

उन्होंने दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को इस दुखद घटना की त्वरित जांच करने और अगर कोई एमसीडी अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एमसीडी आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, "कल राजेंद्र नगर में चल रहे एक निजी कोचिंग संस्थान में पानी भरने के कारण कुछ विद्यार्थी फंस गए थे और उनमें से तीन विद्यार्थियों की जान चली गई। यह बहुत चौंकाने वाली घटना है। इस घटना की गहन जांच और त्वरित और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।"

Published : 
  • 28 July 2024, 4:33 PM IST

Related News

No related posts found.