मऊ: घोसी लोकसभा सीट पर गरमाई सियासत, वकीलों ने दिखाया गरम-नरम रुख, जानिये जनता की राय

डीएन ब्यूरो

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट पर सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने यहां के लोगों से बात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। यहां जल्द नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। चुनावी गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ रही है और सियासी तापमान पर चरम होता जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज टीम ने घोसी लोकसभा सीट पर बढ रहे राजनीतिक तापमान के बीच मऊ के अधिवक्ता समाज से जुड़े कुछ लोगों से बातचीत की और सियासी माहौल का जायजा लेने की कोशिश की।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कुछ अधिवक्ताओं ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। अधिवक्ता बेचन याजव ने सीएम योगी को उनके विपक्ष के नेता को औरंगजेव वाले बयान को लेकर घेरा। उन्होंने कहा कि यदि ये भाषा कोई और बोलता तो उसके खिलाफ सरकार एक्शन तक ले लेती।

कुछ अधिवक्ताओं ने मऊ के लोगों से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवारों को जिताने के लिये वोट करें, जो पढ़ें-लिखें हो और मऊ के विकास के लिये काम कर सकें।










संबंधित समाचार