मऊ: जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने उठाया ये बड़ा कदम, चाचा पर किया चाकू से वार

उत्तर प्रदेश के मऊ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भतीजे ने चाचा पर चाकू से जानलेवा वार कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2024, 10:44 AM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में एक भतीजे ने जानलेवा हमला कर अपने चाचा को बुरी तरह घायल कर दिया। भतीजे ने चाकू से वार कर चाचा का प्राइवेट पार्ट काटा डाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के इमामगंज इलाके का है। जहां दोनों चाचा और भतीजे में एक ही जमीन को दो बार बेचने के मामले में विवाद चल रहा था। 

कोर्ट से नोटिस पहुंचने पर भतीजा आक्रोशित हो गया और दुकान पर जाकर अपने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में इसने अपने चाचा का चाकू के वार कर प्राइवेट पार्ट काट डाला। 

घटना का सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। 

Published :