मऊ: कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर अधिवक्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप, किया प्रदर्शन

यूपी के मऊ में अधिवक्ताओं व ग्राम प्रधान ने कैबिनेट मंत्री पर गंभीर आरोप लगाएं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 July 2024, 3:12 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद में 15 दिन पहले दबंगों ने ग्राम प्रधान, सचिव एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की गौशाला में पिटाई कर दी थी। पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान के समर्थन में प्रदर्शन किया है। वहीं अधिवक्ताओं का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर दबंगों का साथ दे रहे हैं इसलिए पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्राम प्रधान, सचिव व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट के मामले में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान के शिकायत देने के बाद थाने में मामला दर्ज ना होने के बाद अधिवक्ताओं ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ प्रदर्शन किया। आपको बताते चलें कि दबगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

 जानकारी के अनुसार घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी व सीएम के नाम शिकायत पत्र सौंपा था। जिलाधिकारी के आदेश के बाद पांचों घायलों का मेडिकल करवाया गया है। 

Published : 
  • 10 July 2024, 3:12 PM IST

Related News

No related posts found.