Encounter in Mau: मऊ पुलिस और टॉप 10 बदमाश के बीच फायरिंग, एनकाउंटर में कुख्यात को लगी गोली

यूपी के मऊ में टॉप 10 बदमाशों में शामिल अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में पुलिस ने उसे घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2024, 2:02 PM IST
google-preferred

मऊः जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के किंनुपुर इलाके में बीती देर रात करीब 12 बजे पुलिस जब कुख्यात बदमाश अभिमन्यु ठठेरा को पकड़ने पहुंची तो बदमाश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। 

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बदमाश को रेफर कर दिया।

पुलिस ने अनुसार दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। जैसे ही पुलिस वहां पर पहुंची तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया और टॉप 10 में शामिल बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। 

बदमाश अभिमन्यु पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें छिनैती, रंगदारी,  हत्या जैसे गंभीर मामले में कोतवाली और दक्षिण टोला में दर्ज है। कल ही उसने अपने चाचा को गोली मारी थी।

Published : 
  • 23 June 2024, 2:02 PM IST