मऊ: खनन विभाग के बाबू की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में खनन विभाग के बाबू की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2024, 6:57 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद में तैनात खनन विभाग के बाबू की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ट्रेन से कटने से बाबू की मौत हुई। बाबू की मौत से खनन विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के परदहा रेलवे क्रासिंग की है। सूचना मिलने पर पुलिस और आरपीएफ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

मृतक धर्म सिंह जनपद के खनन विभाग में बाबू के पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि दादर एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से उनकी मौत हुई।