मटियाला हत्याकांड: पंजाब में नंदू गिरोह के दो सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में वांछित ‘नंदू गिरोह’ के दो सदस्यों को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: स्थानीय भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में वांछित ‘नंदू गिरोह’ के दो सदस्यों को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा (27) और संजू कादयान उर्फ सुशांत राणा (24) के रूप में हुई है। वे हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि शर्मा नंदू गैंग का मुख्य कर्ताधर्ता है और उसी ने मटियाला के कार्यालय का सर्वेक्षण किया था और हत्या के लिए हमलावरों (शूटर), मोटरसाइकिल और हथियार का प्रबंध कराया था।

पुलिस के अनुसार वह मोबाइल ऐप के माध्यम से नंदू के संपर्क में था और मौके पर मौजूद शूटर को निर्देश पहुंचा रहा था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि एक पिस्तौल, चार कारतूस, एक चुरायी गयी मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन उनके कब्जे से जब्त किये गये हैं। उसके अनुसार इन दो मोबाइलों के माध्यम से नंदू एवं गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वे संवाद कर रहे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी तिहाड़ जेल में बंद अपने प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर मंजीत महल का सफाया करने की साजिश रच रहे थे ।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) एच जी एस धालीवाल ने कहा, ‘‘ शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली और वह मोहाली पहुंच गयी। शाम को शर्मा को पकड़ा गया । बाद में उसके साथ संजू को भी धर लिया गया।’’

पुलिस ने कहा कि शर्मा के दो भाइयों- मोहित और सोहित को मटियाला हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उसने कहा कि कादयान को मटियाला हत्याकांड के शूटर को छिपने की जगह प्रदान करने का जिम्मा दिया गया था जबकि शर्मा छह आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया।

 










संबंधित समाचार