मध्य प्रदेश: जबलपुर में रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार

मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को राजस्व विभाग के एक क्लर्क को अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने के एवज में कथित तौर पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए यहां गिरफ्तार किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 9:03 PM IST
google-preferred

जबलपुर: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को राजस्व विभाग के एक क्लर्क को अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने के एवज में कथित तौर पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए यहां गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक दिलीप झरवाडे ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त (राजस्व) कार्यालय में रीडर के पद पर पदस्थ महेंद्र मिश्रा को अपने कार्यालय में शिकायतकर्ता अभिषेक पाठक से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के भाई के एक मकान के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से रोक लगाने का आदेश हासिल करने के लिए कथित तौर पर 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन बाद में 20,000 रुपये पर बात तय हुई।

 

No related posts found.