California Fire: कैलिफोर्निया में भीषण आग की लपटें, लोगों को प्रभावित क्षेत्र छोड़ने का आदेश

कैलिफोर्निया में चार जुलाई को जंगल में लगी भीषण आग तीन हजार एकड़ जमीन में फैल गई है इससे बिजली ग्रिड के लिए दोगुना खतरा पैदा हो गया है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2022, 4:32 PM IST
google-preferred

लॉस एंजेलिस: दक्षिण कैलिफोर्निया (California) में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय निवासियों को वह स्थान छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लॉस एंजेलिस (Los Angeles) शहर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित सांटा क्लैरिटा शहर में अचानक 'टिक फायर' नामक आग लग गई और तुरंत ही पास के आवासीय इलाके कैनयोन कंट्री की ओर बढ़ गई।

आग की लपटें 20 मिनट के अंदर ही 200 एकड़ तक फैल गईं और स्थानीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 850 एकड़ में फैल गई. एरियल वीडियो में दिखा कि कुछ इमारतों के बाहर के भाग नष्ट हो गए हैं और कुछ क्षेत्रों में आग की लपटें घरों के काफी नजदीक थीं. कम से कम एक घर में आग लगी हुई दिखाई दी।

लॉस एंजेलिस काउंटी और ऑरेंज काउंटी के सैकड़ों दमकल कर्मी चार एयर टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। जंगली आग के खतरे के बीच दक्षिणी कैलिफोर्निया के कुछ क्षेत्रों में रेड फ्लेग चेतावनी जारी होने के बीच यह आग लगी। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.