Gujarat Fire: जानिये पटाखा फैक्ट्री में आखिर कैसे लगी भीषण आग?, 20 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा रूरल क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग में 20 लोगों की मौत हो गयी।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


पालनपुर: गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा रूरल क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग में 20 लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि डीसा जीआईडीसी के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में किसी कारण से आज सुबह अचानक भीषण आग लग गयी। इस दौरान झुलसने से 17 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है।

यह भी पढ़ें | पटाखों प्रतिबंध पर अमल हुआ तो दिवाली के दिन दिल्ली की हवा आठ साल में सबसे बेहतर रह सकती है

इस बीच अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आज सुबह पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। 

दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Kerala: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, एक की मौत 16 घायल

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार