बंगाल में बड़ा हादसा, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स प्लांट के परिसर में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 35 घायल

डीएन ब्यूरो

बंगाल से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां हल्दिया में स्थित प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के परिसर में भीषण आग लग गई। इह हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल बताये जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट

हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स प्लांट के परिसर में लगी आग (फाइल फोटो)
हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स प्लांट के परिसर में लगी आग (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बंगाल से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां हल्दिया में स्थित देश की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के परिसर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल बताये जा रहे हैं। आग की सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। आग को काबू करने के प्रयास जारी है। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को आग पेट्रोकेमिकल्स प्लांट के पाइप लाइन में लगी और देखते ही देखते इसने भयावह रूप ले लिया है। बड़ी संख्या में दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

सूचना के अनुसार घायलों को चिकित्सा के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों में प्रभावितों की संख्या बढ़ सकती है।

हल्दिया पेट्रोकेमिकल में एक नेफ्था भंडारण टैंक में एक इकाई की मरम्मत के दौरान आग लगने की सूचना है।










संबंधित समाचार