Mass Suicide: जबलपुर में तीन लोगों की सामूहिक आत्महत्या से हड़कंप, एक ही फंदे से लटके मिले पति-पत्नी और बेटा
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोगों के शव उनके घर में फंदे से लटके मिले। मृतकों में दंपति और उनका 10 वर्षीय बेटा शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को एक ही परिवार के तीन लोगों के शव उनके घर में फंदे से लटके मिले। मृतकों में दंपति और उनका 10 वर्षीय बेटा शामिल है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना गोरखपुर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुर छापर इलाके में हुई। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि रवि बर्मन (40), उनकी पत्नी पूनम बर्मन (35) और उनके बेटे आर्यन बर्मन (10) के शव उनके घर में फंदे से लटके मिले।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
उन्होंने कहा कि पड़ोस में रहने वाले मृतक के भाई संतोष बर्मन ने परिवार द्वारा दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ गया तो उनके शव फंदे पर लटके पाये गये।
राठौर ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से कहा कि संतोष ने पुलिस को बताया कि इस परिवार को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने की आत्महत्या: खुद को हिंदू बताकर उससे मित्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रवि एक चिकित्सा प्रतिनिधि (एमआर) थे, जबकि पूनम गृहिणी थीं।
नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम घर की जांच कर रही है।