शेयर बाजार में जारी रही गिरावट, बैंकिंग-आईटी कंपनियों पर रहा दबाव

आईटी और टेक कंपनियों के साथ बैंकिंग तथा दूरसंचार में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे।

Updated : 22 November 2019, 5:36 PM IST
google-preferred

मुंबई: आईटी और टेक कंपनियों के साथ बैंकिंग तथा दूरसंचार में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे।

यह भी पढ़ें: पाँच दिन बाद बढ़ी सोने-चाँदी की चमक 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215.76 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट में 40,359.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंक यानी 0.45 प्रतिशत टूटकर 11,914.40 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में गिरावट अपेक्षाकृत कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत फिसलकर 14,738.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 13,353.78 अंक पर आ गया। (वार्ता)

Published : 
  • 22 November 2019, 5:36 PM IST

Related News

No related posts found.