Jharkhand: चाईबासा में माओवादियों की करतूत, आईआईडी विस्फोट में एक की मौत, महिला घायल

डीएन ब्यूरो

झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल में बुधवार को एक आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईआईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत
आईआईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत


चाईबासा: झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल में बुधवार को एक आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोईलकेरा पुलिस थाना क्षेत्र के ईचाहातु गांव के निकट एक जंगल में माओवादियों द्वारा विस्फोटक लगाया गया था।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि मृतक की पहचान कृष्णा पूर्ति (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब वह अपनी पत्नी नंदी के साथ अपने खेत की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शेखर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गये हैं।










संबंधित समाचार