सिंचाई विभाग में कई सहायक अभियंताओ का तबादला, जानिये पूरा अपडेट

जनपद के सिंचाई विभाग में कई अफसरों व कर्मचारियों का तबादला किया गया है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2024, 4:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रदेश के सिंचाई विभाग में पिछले कई दिनों से काफी ऊहा-पोह की स्थिति बनी हुई थी। क्योंकि सिंचाई विभाग में तबादलो का दौर जारी था। लेकिन यह दौर अब लगभग समाप्त हो गया।

महराजगंज के सिंचाई विभाग में भी मंगलवार को कुछ सहायक अभियंताओ को इधर से किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज सिंचाई विभाग के पांच सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया है, जिनमे से कई चर्चित चेहरे भी सामिल है।

इनमें सहायक अभियंता आमोद कुमार का तबादला बस्ती, मोहम्मद खालिद का जालौन, बी-गैप जैसे मलाईदार बंधे का काम-काज देखने वाले अनिल सिंह को लखनऊ अटैच किया गया।

इसके अलावा नहर विभाग में तैनात इमरान आलम को बलरामपुर और रवि रंजन को सिद्धार्थनगर भेजा गया है। जिनका तबादला हो गया है उनके जगहों पर अब नए अभियंताओं की तैनाती भी होगी। 

तबादले के बाद रिलीविंग पर संशय

डाइनामाइट न्यूज़ को मिले उच्चाधिकारियों से जानकारी के अनुसार जनपद के सिंचाई विभाग से जिन पांच सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया है उनके रिलीविंग पर अभी संसय बरकरार है। क्योंकि सायद इन लोगो को लोक सभा चुनाव तक रोका जा सके और चुनाव बाद ही इनकी रिलीविंग प्रक्रिया सुरु की जा सकती है।

Published :