दिल्ली के जंतर-मंतर पर नीतीश के खिलाफ धरना देंगे मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को घोषणा की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये अपने अपमान के विरोध में अगले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को घोषणा की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये अपने अपमान के विरोध में अगले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'धरना' देंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी हाल ही में बिहार विधानसभा के भीतर मुख्यमंत्री द्वारा उनके साथ किये गए कथित दुर्व्यवहार से नाराज़ हैं । मांझी ने कहा, ‘‘हमारा धरना पांच दिसंबर को जंतर-मंतर पर होगा जब हम ‘नीतीश कुमार स्वाहा’ जैसे मंत्रोच्चार के साथ हवन भी करेंगे।'
यह भी पढ़ें |
Bihar News: नीतीश कुमार को लेकर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, जल्द ही राजग में लौटेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राज्यों में चुनावी रैलियों में एक से अधिक अवसरों पर 'दलित' नेता के अपमान का उल्लेख किया था।
बिहार में भाजपा नेता भी मांझी के साथ उस प्रदर्शन में शामिल हुए थे जो उन्होंने पटना उच्च न्यायालय परिसर के अंदर स्थापित बी आर अंबेडकर की मूर्ति के करीब किया था।
यह भी पढ़ें |
बिहार: विश्वास मत से दो दिन पहले भाकपा (माले) नेता ने मांझी से मुलाकात की
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह इस महीने के अंत में यहां एक और सार्वजनिक बैठक करेंगे।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख ने नीतीश पर हमला करते हुये कहा, 'अनुसूचित जाति के सभी सदस्य किसी न किसी तरह से कुमार के शासन का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्हें प्रेरित करने के लिए हम 24 दिसंबर को मिलर हाई स्कूल के मैदान में एक समारोह आयोजित करेंगे।'