बर्बरता से हुई थी रेल ट्रैक पर मनीष की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य, अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस, टीमें गठित

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया ढाले पर निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर शनिवार को मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घुघली थाना
घुघली थाना


पुरैना (महाराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया ढाले पर निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर शनिवार को सिर कटे शव मिलने के बाद क्षेत्र से लेकर जिले तक हड़कंप मच गया था।  घटनास्थल पर सीओ, एसपी समेत तमाम आला अधिकारी ने पहुंचकर निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश अपने अधीनस्थ को दिए थे।

पुलिस को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो उसमें चौंका देने वाले तथ्य सामने आये हैं।  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक मनीष के शरीर पर सात जगह गंभीर जख्मों  के निशान मिले हैं।  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगो पर हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। 
टीमें गठित
घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ-साथ घुघली पुलिस की टीम को जिम्मेदारी सौपी है।

यह था पूरा मामला 
बता दें कि बसंतपुर खुर्द थाना सिंदुरिया के निवासी मनीष कुशवाहा (19 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश की निर्ममता से गला काटकर और कई बार चाकू घौंपकर हत्या कर दी गई थी। मृतक मनीष कुशवाहा नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर नौ में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था।

घुघली रेलवे स्टेशन पर घूमकर पानी बेचने का काम करता था। शुक्रवार की रात मृतक मनीष के मोबाइल पर एक फोन आया और मनीष परिवार वालों से जल्द आने की बात कहकर घर से गया था। सुबह रेलवे ट्रैक पर इसकी लाश मिली।

आखिर मोबाइल पर किसका फोन आया, पुलिस के जांच में यह बिंदु अहम माना जा रहा है।
इसके तहत पुलिस ने शक के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया है। 










संबंधित समाचार