चोरी के आरोप में प्रबंधक की बर्बरतापूर्ण पिटाई से दर्दनाक मौत, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चोरी के आरोप में एक परिवहन कंपनी के प्रबंधक की बर्बरतापूर्ण पिटाई के कारण हुई मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Updated : 14 April 2023, 7:49 AM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चोरी के आरोप में एक परिवहन कंपनी के प्रबंधक की बर्बरतापूर्ण पिटाई के कारण हुई मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक परिवहन फर्म के प्रबंधक के पद पर तैनात रहे शिवम जौहरी मंगलवार की रात कंपनी का कुछ माल चोरी होने का आरोप लगाकर पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि मामले का वीडियो बुधवार को वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने चार आरोपियों - शिवम गुप्ता, बंकिम सूरी, गोविंद गुप्ता और राघव गुप्ता- को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक आनंद पूरे मामले की जांच करा रहे हैं और तफ्तीश के बाद आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।

कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि शिवम को पहले मारा पीटा गया और फिर उसे खंभे से बांधकर सरिया से पिटाई की गई।

हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मामले के दो अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 14 April 2023, 7:49 AM IST

Related News

No related posts found.