यूपी के अलीगढ़ में आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में व्यक्ति की मौत
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर के एक पार्क में आवारा कुत्तों के झुंड ने रविवार सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर के एक पार्क में आवारा कुत्तों के झुंड ने रविवार सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला। फदर अली, सर सैयद संग्रहालय के बगीचे में अकेले टहल रहे थे कि अचानक कुत्तों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान कुत्तों ने उन पर बुरी तरह हमला कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। अली ने भागने की कोशिश की लेकिन कुत्तों के झुंड ने उन्हें घायल कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: टेरर फंडिंग और रोहिंग्या को लेकर यूपी में एटीएस की छापेमारी, कई संदिग्धों से पूछताछ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) कुलदीप सिंह गुणावत ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पीड़ित की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi in Aligarh: सीएम योगी ने AMU में लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा, कोरोना से निपटने को दिये खास निर्देश
कुत्तों के हमले की यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर उसके फुटेज सामने आए हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद विश्वविद्यालय के किसी अधिकारी ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।